गिरिडीह: अनिल वर्मा गिरिडीह जिला के गिरिडीह प्रखंड के बारा काला गाँव से झारखण्ड मोबाइल के माध्यम से कहते हैं कि गिरिडीह निवासी स्वर्गीय गणेश महतो ने पलायन करने से पहले श्रम नियोजनालय में पंजीयन नही कराया था तो क्या वे झारखण्ड के निवासी नही थे.प्रशासन इस मामले में मुवावजा देने से यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है की उनका पंजीयन नही हुआ था.