जिला बोकारो प्रखंड नावाडीह से वासुदेव तुरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बाल यौन शोषण समाज का बोझ है यह बच्चो का मुस्कान छीन लेता है.समाज में बाल यौन शोषण दो तरह से होता है गरीबी के कारण कुछ लडकिया जो दुसरो के घरो में काम करने जाती है उनके साथ अक्सर यह घटना घटित होती रहती है पारिवारिक और सामाजिक वातावरण के कारण कुछ लोग इसका शिकार हो जाते है.जरुरी है समाज में बदलाव की.