गढ़वा: विजय कुमार शुक्ला जन कल्याण विकास केंद्र गढ़वा झारखण्ड से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते हैं कि यह संस्था महिलाओं एवं बच्चों के लिए काम कर रहा है और यह मेंटल हेल्थ पर भी काम करता है.वे युवा वर्ग को सुझाव देते है और कहतें हैं जो युवा इस क्षेत्र में आ रहे है वे समाज के लिए समर्पित हो कर कम करे ताकि मस्ज का विकास हो सके.