बोकारो: कसमार प्रखंड के दातो गाँव बोकारो से दशरथ कुमार दसौंदी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बोकारो जिले के ७ प्रखंडों के बिजली अब फ्रेंचाईजी के हवाले कर दिया गया है अर्थात बिजली का निजीकरण कर दिया गया है. बिजली का निजीकरण होने के बाद जितने लोगो का बिजली बिल का भुगतान बागी है उनलोगों को इसी महीने में बिल का भूगतान करना है और अगर कोई व्यक्ति भुगतान नही कर पता है तो उस केस दर्ज किया जायेगा.ये कहना है फ्रेंचाईजी वालों का. वे कहते हैं कि मेरा प्रखंड भी इसमें शामिल है और मेरे जैसे कितने लोग है जो गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग है. अगर इन पर कंपनी द्वारा केस दर्ज किया जाता है तो उनकी स्थिति क्या होगी. अत: झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड सरकार से अनुध है की गरीब परिवारों की बिजली बिल माफ़ किया जाये.