धनबाद: तोपचांची, धनबाद से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत के खेराबेड़ा गाँव स्थित उत्क्रमित मध्यविद्यालय खेराबेड़ा में एक आम बैठक रखी गई जिसका संचालन श्री नकुल महतो ने किया, यह बैठक खेराबेड़ा में उच्च विद्यालय के स्थापन हेतू जमीन दान राज्यपाल के नाम पर रजिस्ट्री करने हेतू की गई. इस बैठक में सैकड़ो ग्रामीण जिसमे सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे लोगो ने कहा कि खेराबेड़ा में उच्च विद्यालय की आवश्यकता हैं और अगर यहाँ पर स्थापित की जाती है तो खेराबेड़ा का तोपचांची प्रखंड में अलग पहचान बनेगा.इस बैठक में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद से मिलने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल बनाया गया. इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से रूपक महतो , फर्केश्वर महतो, खुलेश्वर महतो, इश्वर महतो आदि लोग शामिल हैं.