बोकारो: मोहम्मद नाशिम बेरमो, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल यौन शोषण पर कहते हैं किबाल यौन शोषण एक बड़ा मुद्दा है और एक गंभीर समस्या है। हमें अपने बच्चों जागरूक करना होगा। उन्हें यह बताना होगा कि अगर उनके साथ घर में या घर के बाहर इस तरह काबरा व्यव्हार करता हैं तो वे घर में आकर अपने माता-पिता एवं अभिभावकों से बताएं।