हजारीबाग से दीपक कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर होली की सुभकामनाये देते हुए लोगो से अपील किया हैं कि अपने अन्दर की बुराईयों को मार कर रंगों से सराबोर होकर अच्छाईयों की होली खेले. साथ ही उन्होंने कहा की लोगो को तिलक होली खेल कर पानी को बचाना चाहिए.ताकि यह हमारे भविष्य में काम आ सके.