जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि शराब बंदी को लेकर सेकड़ो महिलाओ एवं पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा थाना का घेराव किया महिलाए धनबाद में शराब पर प्रतिबन्ध लगाए बिनोद बाबू के सपन शराब मुक्त हो समाज अपना आदि नारो के साथ थाना के मुख्य गेट के पास जमकर नारे बाजी की महिलाओ ने यह भी बताया की घेराव से पूर्व महिला शक्ति चौक से जुलुस निकाल कर महिलाओ ने थाना प्रभारी को शराब बंदी का ज्ञापन भी सोपा गया।
