बोकारो नवाडीह से लालचंद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की नवाडीह प्रखंड के कई गावं में होली पर्व को लेकर कोई उत्साह नहीं हैं.वे सभी अपने अपने दैनिक कार्यो में लगी हैं और पूछने पर कहती हैं की उनके लिए सारा दिन एक समान है कुआ होली क्या दिवाली उन्हें पता नहीं.उनका कहना हैं की जब घर के सरे युवाओं को पलायन के कारण बाहर जाकर कार्य कर पैसा कमाना पड़ता है और बहुत काम हो लोग घर वापस आ पाते हैं जिसका ताजा उदहारण हमें हीरालाल महतो जागेश्वर महतो धनेश्वर महतो के रूप में देखने के रूप में मिला हैं. यहाँ होली को लेकर कोई रौनक नहीं हैं.