बोकारो से जे एम रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की नवाडीह प्रखंड के प्रस्बनी पंचायत निवासी चुनी लाल हंसदा की पुत्री एवं नेहरु स्मारक मध्य विद्यालय तेलों की छात्रा धानेश्वरी कुमारी की मौत ट्रेक्टर के कुचल दिए जाने के कारण हो गई. सुचना अनुसार धानेश्वरी कुमारी साइकिल से जा रही थी तभी विपरीत दिसा से आरही नई ट्रेक्टर ने छात्रा को कुचल दिया. ट्रेक्टर खल्खे निवासी नारायण महतो का बताया जा रहा हैं. मृत छात्रा के परिवार वालो ने ट्रेक्टर मालिक से 07 लाख रुपये मुवावजे की मांग की हैं.
