चन्दन कुमार लाल नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की दिनांक 24 मार्च को नवाडीह प्रखंड के अंतर्गत जुनोडीह गावं में वन अधिकार समिति के सशक्तिकरण हेतू नेटवर्किंग बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जुनोडीह गावं के मुखिया अत्तौल्लाह राय के अध्यक्षता में किया गया.बैठक को संबोधित करते हुए एकता परिषद् और नया सवेर के जिला सामान्यक चुनु लाल सोरेन ने ग्रामीणों के बिच में वन अधिकार अधिनियम और सामुदायिक पट्टा कैसे प्राप्त किया जाये इसके बारे में बताया.साथ ही उन्होंने बताया की वन अधिकार के बने हुए ५ साल पुरे होने को हैं लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इसका किर्यान्वयन नहीं हो पा रहा हैं.साथ ही गाव में बने वन अधिकार समिति का सशतिकरण करना भी इनका करत्व था मगर आज भी इन समितियों को पता नहीं हैं की इनका गठन क्यों हुआ हैं.
