राजहरा लेस्लीगंज पलामू से राजमणि यादव जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर महिलाओं के सम्बन्ध में बताया की महिला और पुरुष की समाज और परिवार के विकास में अहम भूमिका होती हैं जिस तरह किसी गाड़ी को चलने के लिए उसके सारे पहियों को ठीक होना आवश्यक हैं उसी प्रकार किसी भी समाज और परिवार के विकास के लिए महिला और पुरुष का परस्पर भागीदारी भी होनी आवश्यक हैं.मगर आज महिलओं को आगे आने में तो पुरुष बाधक हैं ही.महिलायें भी परस्पर की भागीधारी निभाती हैं. जिस तरह छोटी मछली बड़ी मछली से परेशान रहती हैं उसी तरह महिला भी महिला से परेशान रहती हैं. आज समाज की रुढ़िवादी परम्परा में महिलायें जकड के रह गई हैं मगर उन्हें आगे आना होगा और अपनी उपयोगिता को साबित करनी होगी.आज महिला और पुरुष अपने अपने कार्यो को बाट कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लेते हैं मगर महिलायें अपने कार्यो को करते हुए भी पुरुषो के कार्यो में हाथ बाटती है और इस तरह महिलायं पुरुषो से ज्यादा काम करती हैं.यहाँ तक की अपने बचे हुए वक़्त में भी अर्थोपर्जन का कार्य करती हैं जैसे सिलाई बुनाई इत्यादि. आज के युग में महिलायं किसी भी रूप में पुरुषो से कम नहीं हैं बस जरुरत हैं शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने की.