बोकारो: नावाडीह प्रखंड के उपरघाट के डेबागढ़ा पोखरिया से देवाकर मुर्मू झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है कि नावाडीह प्रखंड के यह क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है और यहाँ के आदिवासियों के समक्ष अनेकों समस्याएं हैं जैसे बिजली,पानी, सड़क, स्कूल आदि. वे कहते हैं कि सरकार द्वारा बनाई जाने वाली नीतियाँ आम जनता को विभिन्न तरह से प्रभावित करते हैं.सरकार द्वारा बनाये गए नीतियाँ विकास कार्यों में मदद करता है लेकिन नावाडीह क्षेत्र में विकास कार्य नही हो पा रहे हैं जिसके कारन से यहाँ के लोग के सड़क के आभाव में समय पर कहीं जा नही पाते हैं स्कूली बच्चे समय पर स्कूल नही पहुंच नही पाते है जिसका प्रभाव सीधे उनका पाठ्यक्रम पर पड़ता है. इस क्षेत्र से मुख्य शहरों की दुरी भी काफी है जिसके वजह से उन शहरो में जाना मुश्किल होता है.