बोकारो: कुमकुम कुमारी फुसरो बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिलाओं के बारे में कहती हैं कि आज के इस आधुनिक युग में भी महिलाओं को समाज में तरह तरह के प्रताड़ना सहनी पड़ती है महिलाएं घरेलु हिंसा का शिकार तो होती ही हैं साथ ही साथ बाहरी क्षेत्रों में भी मानसिक रूप से प्रताड़ित होती है. महिलाएं किसी भी जगह हो रहे गलत कार्य का विरोध करती हैं तो उन्हें यह कह कर दबा दिया जाता कि आप एक महिला हैं और आपको एक सीमा में रहना चाहिए. यही वजह है कि महिलाएं किसी भी चीज का खुल कर विरोध नही कर पाती हैं.वे कहती हैं कि महिलाओं को अपने आप प्रणय लेना होगा की हम किसी से कम नही हैं और उन्हें हर परेशानी को डटकर सामना करना होगा तभी जा कर महिला हिंसा में कमी आएगी.