बोकारो: उमेश उजागर ने उपरघाट नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि १९ मार्च जिला परिषद की बैठक बोकारो जिला में हुई जिसमे प्रस्ताव पारित करना था कि नावाडीह, चन्द्रपुरा और जरीडीह को प्रस्तावित अनुमंडल जेनामोड़ में शामिल किया जाए. हालाँकि बैठक में यह प्रस्ताव पास नही हो पाई है लेकिन नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट के ९ पंचायत के ग्रामीण इच्छुक नही थे इस सम्बन्ध में कन्चकिरो पंचायत के शंकर कुमार ने बोकारो डीसी अरवा राज कमल से अपील की थी की इन नौ पंचायत को बेरमो अनुमंडल में ही रहने दिया जाये.