नवाडीह बोकारो से आशीष कुमार पाल जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की श्रम विभाग द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व ग्राम पिछड़ी में क्षेत्र के असंगठित मजदूरो को झारखण्ड सरकारके द्वारा निबंधन कराया गया एवं बताया गया की उन्हें विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनायों से लाभान्वित किया जायेगा और इसके लिए शुल्क भी उन्होंने समय समय पर जमा किये. मगर प्रखंड पिछडी एवं अन्वाली की महिलाओं ने आठ माह पूर्व सिलाई मशीन के लिए आवेदन बोकारो के श्रमधिक्षक के पास दिया जो की डी एल सी के यहाँ से स्वीकृत होने के बाद भी उनकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा हैं और मशीन पड़ा पड़ा ख़राब हो रहा हैं. जिस के लिए कई बार सम्बंधित विभाग से शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित विभाग से आग्रह किया हैं की उनकी इस समस्या को दूर किया जाये.