उमेश कुमार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की मध्यप्रदेश में मृत मजदूर के परिवार को ठेकेदार रौशन लाल महतो २००००० रुपये देंगे फ़िलहाल ४०००० रुपये की मदद दी और बाकि रकम ३० मार्च तक देने का आश्वासन दिया.जिसकी जिम्मेवारी गावं के ही डोमन महतो ने ली. इस गावं में ये पहली घटना नहीं है फिर भी सरकार इस मसले पर कोई कारवाई नहीं कर रही हैं.
