महेश कुमार मह्रतो बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की आज हिरा लाल महतो का शव उनके गावं पंहुचा शव के पहुचते ही गावं में मातम का माहोल हो गया लोग मुवावजा की मांग को लेकर बैठ गए एवं अंतिम संस्कार नहीं होने दिया. उन्होंने मांग किया की तत्काल २००००० रुपये एवं इन्श्योरेंस के पैसे की मांग की.वहां के ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो ने सरकार से मांग किया की सरकार पलायन को रोके ताकि इस तरह की घटना दुबारा न हो.