बोकारो से जे एम रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की बोकारो समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त राज कमल एवं अखिल भारतीय किसान सभा के बोकारो जिला कमिटी के सदस्यों के बिच समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न हुई. बैठक में किसान सभा के अध्यक्ष श्यामसुंदर महतो ने उपायुक्त को २७ सूत्री मांग पत्र सौपा जिसमे मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने, वन अधिकार कानून के तहत के अंतर्गत सभी लोगो को भूमि पट्टा देने किसानो को सिचाई सुविधा उपलब्ध कराने, बी पी एल सूची में गरीबो का नाम जोड़ने एवं गावो को विधुतीकरण से जोड़ने, धान क्रय केंद्र खोलने आदि की मांग की. इया कार्यक्रम में कमिटी के कई लोगो ने भाग लिया
