धनबाद: रूपक महतो ने धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत के खेराबेड़ा गाँव से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि खेराबेड़ा के गोमिया नदी तीनों ओर गाँव से घिरा हुआ है.इस नदी पर ५ ऐसे जलाशय है और सबसे बड़ा जल का श्रोत है सातीनदह है. कुआ डीह के बीच के लगभग ५०० किलोमीटर है.यही पर ३करोड़ ७५ लाख के लगत से विधायक जगरनाथ महतो द्वारा पुल बनाया गया.वहां से लोग पत्थर को तोड़ कर अवैध तरीके से ले जा रहे हैं.जिससे यहाँ पर कम्पन्न हो रहा है और इसका टूटने की आशंका है.इससे गोमिया नदी का धरोहर को नुकसान पहुँच रहा है और साथ ही साथ जलाशय का जल ख़राब होने का खतरा हैं और पानी श्रोत भी निचे चला जायेगा.इससे यहाँ के लोगो को परेशानी होगी.