उमेश कुमार महतो बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की पलायन के शिकार एक मजदूर हिरालाल महतो उम्र ४२ वर्ष गावं पिपराडीह प्रखंड नावाडीह बोकारो का रहनेवाला था.उसकी मौत मध्यप्रदेश के जबलपुर में हो गइ.यह इस क्षेत्र की पहली घटना नहीं हैं. पहले वर्ष २०१२ में पलायन के शिकार 10 मजदूरो की मौत हो चुकी हैं. फिर भी सरकार पलायन को लेकर गंभीर नहीं हैं.जिस कारण वहा के मजदूर पलायन को मजबूर हैं.
