बोकारो से जे. एम. रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डुमरी विधान सभा आजसू महिला मंच के द्वारा सुरही पंचायत सचिवालय में ८ मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित की गई.सर्वप्रथम महिअला मंच की अध्यक्षता हेमिया देवी ने द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया,अलाउद्दीन अंशारी, जलालउद्दीन अंशारी ने कहा कि राज्य व् राष्ट्र स्तर पर महिला नेत्रित्व का विकास काफी हद तक हुआ.अब गांवों में महिला नेत्रित्व को विकशित करने की आवश्यकता है.आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका रही फिर भी देश की आधी आबादी महिलाओं की उपेक्षित रही है. कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने पंचायती राज व्यस्था में महिलाओं को ५०% आरक्षण देकर उन्हें सम्मानित किया है.