चन्द्रेशेखर गोस्वामी जिला बोकरो कनारी पंचायत से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम जानकारी दे रहे है की आज वीर शहीद भगत सिंह का जन्मदिन था जिसे मजदुर संघठन के सदस्यों ने कार्यक्रम आयोजित कर मनाया पर जितनी संख्या में लोगो को उपस्थित होना चाहिए था उतनी संख्या में लोग शामिल होने नहीं आये थे. लोग भूलते जा रहे उन वीर शहीदो को जिनकी बदौलत हम आजादी की सांसे ले रहे है। यह बड़े शर्म की बात है हमारे लिए।