पलामू: लेस्लीगंज प्रखंड के रजहरा गाँव से बिपिन कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि राजहरा गाँव में बिजली समस्या व्याप्त हैं, उन्होंने बताया कि यहाँ बिजली के खम्भे और तार तो लगाये गए हैं लिकिन बिजली की सुविधा नही है. बिजली नही रहने के कारन से छात्र-छात्राओं को पढ़ने में काफी परेशानी होती है.अत: वे झारखण्ड सरकार और बिजली विभाग से अनुरोध करते हैं कि यहाँ पर नियमित रूप दी जाए ताकि लोगो को बिजली की समस्या से निजात मिल सके.