बोकारो नवाडीह से महावीर प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की आठ मार्च को महिला दिवस मनाने की तैयारी देश एवं राज्यों में की जा रही है, महिलाओं की सुरक्षा से ज्यादा उनका साथ पाने की जरुरत है आज हमारे देश में महिलाओ की सुरक्षा सम्बन्धी कानून बनाने की जोरदार मुहीम छिड़ी है यह तो ठीक है जिन पर अत्याचार हुए है उमके साथ कोई खड़ा नहीं होता अगर कोई महिला अपने ऊपर आत्याचार को लेकर खड़ी होती है दोषियों को सजा दिलाने के लिए कड़ी होती है तो उसका साथ कोई नहीं देता अकेली महिला कुछ नहीं कर सकती है यह मुमकिन है की महिलायों को सुरक्षा देने से ये समस्या काम हो जाएगी जब तक की उनका साथ कोई नहीं देता ऐसा नहीं हो सकता अगर हम चाहते है की नारियो को सम्मान मिले तो हमें सबसे पहले हमें अपनी सोच में बदलाव लाना होगा उन्हें हर क्षेत्र में खुले दिल से मदद करनी होगी तभी आधी आबादी को अपनी पहचान मिल पायेगी नारी सशक्तिकरण के नारे लगाने से जयादा जरुरी है नारियो का साथ देना तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता हमारा देश एवं राज्य विकाश कर सकता है वह चाहे आर्थिक क्षेत्र सामाजिक क्षेत्र हो खुल कर उनका साथ देना चहिये