बोकारो: नावाडीह, बोकारो से जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के चिरूडीह पंचायत सचिवालय में नया सवेरा विकास केंद्र द्वारा मनरेगा विषय पर एक दिवसीय जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विषय प्रवेश करवाते हुए नया सवेरा विकास केंद्र के बोकारो समन्वयक चुनुं सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना मनरेगा धरातल पर अपने उद्देश्यों में विफल साबित हो रहा है, इसे पटरी पर लेन के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारिओं तथा स्वयं सेवी संस्थाओं को आगे आना होगा. कार्यशाला में रामनाथ सोरेन, सहदेव मुर्मू,बाबुचंद मुर्मू,पाशुरम मांझी, संगीता देवी ने खुलेआम इंदरा आवास व मनरेगा में धांधली एवं घुषखोरी का आरोप अधिकारीयों पर लगाया. कई कुओं एवं तालाबो का निर्माण जलहीन स्थानों पर करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया.ग्रामीणों द्वारा लगाये गए आरोप का खंडन करते हुए नावाडीह प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी सुमन कुमार ने कहा कि जो भी योजना मनरेगा द्वारा दी जाती वह मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों द्वारा चयनित स्थान पर किया जाता है तो इसमें मै क्या कर सकता हूँ?इस कार्यशाला में सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.कार्यशाला की अध्यक्षता नया सवेरा विकास केंद्र के नावाडीह प्रखंड के समन्वयक दुर्गा ने किया.
