बोकारो: महावीर प्रसाद महतो ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज नावाडीह प्रखंड में व्याप्त बिजली की समस्या और बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान होकर नावाडीह के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है.उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह प्रखंड स्थित डांडू टुंगरी पर जो सब स्टेशन का निर्माण किया गया है. कल उसमे बिजली विभाग के महाप्रबंधक एवं एसडी के निर्देशनुसार चार पंचायतों सुरही, पोट्सो, आहारडीह एवं खर्पिटो की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी जिससे खासकर छात्र-छात्राओं को को पठन-पाठन में काफी परेशानी हो हुई. अत: राजपाल महोदय से अनुरोध है कि यहाँ पर पदस्थापित ऐसे अधिकारियों को यहाँ से स्थान्तरण किया जाये.