बोकारो: नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डुमरी बिहार में किसानों का विशाल आम सभा संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार,मंहगाई, विस्थापन, पलायन के खिलाप तथा समूह के लिए खाद्य सुरक्षा, शिक्षा,रोजगार, आवास तथा स्वास्थ्य के वास्ते आसाम से निकली संघर्ष जत्था माकपा राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करत के नेत्रित्व में आगामी २४ मार्च को रामगढ़ पहुंचेगी उसी जत्था को जन- जन तक पहुचाने के लिए, गोमिया प्रखंड के डुमरी बिहार में किसानों की एक विशाल आमसभा का आयोजन किया.जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन सियारी पंचायत के मुखिया पूरण मांझी ने किया.इस सभा में एसऍफ़आई के राजाध्यक्ष राकेश कुमार में ने कहा कि खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य होने के बाद भी यहाँ से पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है.कोयला खदान खोलने का विकल्प गोमिया में मौजूद है इसके बावजूद भी सरकार ध्यान नही दे रही हैं.गोमिया अंचल किसान सभा के महासचिव लखन लाल महतो ने कहा कि माकपा व् किसान सभा के सहयोग से ही राज्य में पंचायत चुनाव संभव हुआ है लेकिन आज भी पंचायत प्रतिनिधी अपने अधिकार से वंचित हैं.झारखण्ड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव श्यामसुंदर महतो ने कहा कि जगुकता के आभाव में ग्रामीण किसान अपने अधिकार सेवंचित रह जाते हैं,उहोने कहा कि आज केंद्र सरकार के जनविरोधी निति के कारन जनवितरण प्रणाली को मजबूत करने के बजाये उसे मिटाने में लगी है.रोजगार के लिए यहाँ पलायन करना लोगो की मज़बूरी बन गई है.आज देश ककी ८० % जनता कृषि उत्पादन तथा कल कारखाने से उत्पादन करती है. लेकिन २०% इस कार्पोरेट घराने का कब्ज़ा है.इसी को देखते हुए ४ मार्च को पधार रहे जत्था को स्वागत करने के लिए राज्य के हजारों किसान रामगढ़ कुच करेंगे.