बोकारो: नावाडीह, बोकारो से जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड में २४ फरवरी को उतरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आदिवासी सम्मेलन की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन बोकारो के गार्डा डैम में आगामी २३ और २४ मार्च को किया जायेगा. आज के इस बैठक में सम्मेलन की तैयारी हेतू गहन विचार-विमर्श के बाद जनसंपर्क अभियान चलाने,दीवार लेखन, पंचायत समिति की बैठक आदि का निर्णय लिया गया. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय सदस्य खाड़ी राम मुर्मू,निर्मल महतो, कार्तिक हेम्ब्रम सहित आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम लाल किस्कू ,जिला सचिव राम लाल सोरेन, महासचिव मनोज मुर्मू, युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य मानतोस सोरेन , जिला महिला मोर्चा के महासचिव सुधा टुडू समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थें.
