बोकारो: नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को वासुदेव तुरी ने बताया कि बेहारी पंचायत धामनी में ११ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच २६ फरवरी को श्रीनगर टोला तेलों बनाम बराडीह के बीच खेला जायेगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप दामोदर महतो समेत कई अन्य लोग मौजूद रहेंगे.