धनबाद: तोपचांची, धनबाद से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति सशक्तिकरण के विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चैता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेराबेड़ा में किया गया.जिसमे तोपचांची प्रखंड के ५ विद्यालयों के प्रबंध समिति के सदस्य भाग लियें इनमे से उत्क्रमित मध्य विद्यालय केशालपुर, नवाप्राथमिक विद्यालय केशालपुर, नवाप्राथमिक विद्यालय बगाही,नए प्राथमिक विद्यालय खेराबेड़ा और प्राथमिक विद्यालय हेटकुली आदि.कार्यक्रम शिक्षा का अधिकार कानून को धरातल पर कैसे लाया जाये. बच्चों को विद्यालय में ठहराव कैसे हो इस पर बताया गया.
