बोकारो: नावाडीह, बोकारो से किशुन कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह के नर्रा में एक महामानव विकलांग विद्यालय खोला गया हैं. इसका संस्थापक कृष्णा प्रसाद महतो हैं, यहाँ पर कल मुखिया लिखिया देवी और समिति के सदस्य मंजू देवी मिलकर ५० विकलांग बच्चों के बीच कॉपी और कलम वितरण किया.अत: सभी से अनुरोध है कि जो विकलांग हैं वे इसका लाभ उठायें.