जिला बोकारो,चन्दनक्यारी से गोपाल कुमार ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की चन्दनक्यारी पूर्वी पँचायत में जितने जन-प्रणाली के दुकान है उनके दुकानदारो द्वारा हर महीना सही से राशन का वितरण नहीं किया जाता है। दुकानदारो का कहना है की डीलरो द्वारा राशन नहीं दिए जाने कारण राशन वितरण करने में लेट होता है सरकार को इस बात की जाँच करनी चाहिए क्यूंकि ये दुकानदार किराशन तेल का भी ज्यादा पैसा लेते है सरकार सही से इस बात की जाँच करें ताकि सबको समय से राशन मिल सके