धनबाद: तोपचांची, धनबाद से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बयाता कि चैता अंतर्गत खेराबेड़ा गाँव से चन्द्रपुरा ८ किलोमीटर और माटीगढ़ा कोल्यारी ५ किलोमीटर की दुरी में है. यहाँ पर हवा चलने के क्रम में धुल उड़ता है और इसका प्रभाव लोगो के साथ-साथ खेती पर भी पड़ता है. इससे लोग बीमारी से ग्रसित होते हैं.वे कहते हैं बीसीसीएल का नियम है ५ किलोमीटर के अन्दर में शिक्षा, स्वाथ्य, बिजली ,पानी जिले मुलभुत सुविधाएँ मुहैया कराए लेकिन ऐसा नही होता है. अत: इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
