रामगढ़: पतरातू,रामगढ़ से डॉ.आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज ११ केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से १२ सूत्री मांगों को लेकर देश व्यापी दो दिवसीय हड़ताल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया.बंद का मुख्य बिंदु था सीसीएल को निजीकारण करने का विरोध, मंहगाई, भ्रष्टाचार जैसे विभिन्न मुद्दे इस बंद में लगभग २० करोड़ मजदूरों ने भाग लिया. इस बंद के दौरान देश में करोड़ों का नुकसान हुआ.विभिन्न ट्रेड यूनियनो ने कहा कि बंद पूरी तरह से सफल रहा. मजदूरों का इसमें महत्वपूर्ण सहयोग रहा. मजदूरों को बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए ट्रेड यूनियनो ने बधाई दी है.