धनबाद: रूपक महतो ने तोपचांची, धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चैता पंचायत में असामाजिक तत्वों के द्वारा जगलों में आग लगा देय जाता है जिसका प्रभाव पर्यवारण पर पड़ता है. अत: प्रशासन से अनुरोध है कि इस उचित कार्रवाई करें.