दशरथ महतो,गिरिडीह डुमरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निरिक्षण में यह पाया गया की मेन्यु के अनुसार बच्चो को भोजन नहीं मिलता है।इनका कहना है की आज सोमवार है और मेन्यु के अनुसार भोजन में दाल,चावल और सब्जी मिलने का है परन्तु आज बच्चो को दाल,चावल और चोखा दिया गया है।स्कूल के प्रधान्ध्यापिका जी से पूछा गया है तो उन्होंने कहा की आज जितिया है इसलिए ये भोजन दिए है जबकि बच्चो को भोजन के लिए जितिया से कोई मतलब नहीं है और फिर शिक्षक से पूछा गया की स्कूल में कितने छात्र है तो उन्होंने कहा की 52 छात्र है और जब उपस्थिति शीट देखा गया तो उसमे 40 ही छात्र थे।