झबु लाल गिरी जिला हजारीबाग प्रखंड दारु से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की आज दारु प्रखंड में हाट-बाजार लगता है. लेकिन बाजर में पानी निकासी की कोई वयवस्था नहीं है सारा बाजार कीचड़नुमा हो गया है हाट करने वाले और सब्जिया बेचने वालो को परेशानी होगी अत: प्रशासन से अनुरोध है की बाजार को साफ सुथरा रखने में मदद करे.