जिला कोडरमा से प्रखंड डोमचांच से बसंत मेहता झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की डोमचांच प्रखंड अंतर्गत कई स्कूलों का झारखण्ड मोबाइल वाणी की टीम द्वारा निरिक्षण किया गया जिसमे पाया गया की कई स्कूलो में अभी शौचालय की कमी है हेडमास्टर से पूछने पर वे गोल -मटोल जवाब देते है इसकी कमी से बड़े बच्चियो को काफी दिक्कते आती है और इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं अत: शिक्षा विभाग और शिक्षा परियोजना से अनुरोध है की सभी स्कुलो में जल्द से जल्द शौचालय की कमी को पूरा किया जाए।