बोकारो: जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगो की मौत हो गई.पहले व्यक्ति जो सीसीएल कथारी परक्षेत्र के जारंडी परियोजना पदाधिकारी आर बी सिंह के सुरक्षा प्रहरी प्रेम लाल मंडल की मौत डीआरडीए परियोजन स्थित पूल से गिरने के बाद हो गई. वहीँ दूसरी घटना गोविन्दपुर परियोजना में कार्यरत धोरी महतो की मौत काम के दौरान पत्थर से चोट लगने के कारन हुई. इस घटना के बाद प्रेमलाल मंडल के पुत्र पंकज मंडल को नियुक्ति पत्र दे दी गई है.