रामगढ़: आज विश्व रेडियो दिवस है। इस अवसर पर डॉ . आशीष ने रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते हैं कि रेडिओ मनोरंजन के साथ-साथ समाचार संकलन का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है इससे देश-विदेश , शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि से जुड़े समाचार श्रोताओं को प्राप्त हो जाता है। वे झारखण्ड मोबाइल वाणी की सराहना करते हुए कहते हैं कि झारखण्ड मोबाइल वाणी ग्रामीणों के लिए रेडिओ की भांति बहुत ही अच्छा माध्यम साबित हुआ है। इसके माध्यम से लोगों को ढेरों जानकारियां प्राप्त हो रही है। लोग इसके माध्यम से अपनी समस्याओं को लोगो तक पहुँचा रहे है और काफी हद तक इसका समाधान भी हो रहा है। उदहारणस्वरुप सामने है बिहार के मुंगेर जिला जहाँ की समस्या डॉ .आशीष ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर दिया था और उसका अब सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है।