पलामू: आज विश्व रेडिओ दिवस के अवसर पर विकाश पांडे धावाडीह,लेस्लीगंज,पलामू से कहते हैं कि रेडिओं जनसंचार का एक सशक्त माध्यम है. इससे लोगो को तरह-तरह की ढेरों जानकारियां मिलती है. मनोरंजन के साथ-साथ भिन्न- भिन्न क्षेत्रोंके समाचार मिल जाता है.वे लोगो ले अपील करते हैं कि लोगो को रेडिओ सुनना चाहिए.