बोकारो : जे .एम .रंगीला बोकरो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बोकारो जिला को राज्य में सबसे धनी जिला होने का गौरव प्राप्त है लेकिन गोमिया प्रखंड के कई पंचायत ऐसे हैं जो दीपक तले अँधेरा के सामान है। वे बताते है कि गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत में कुल 10 शिक्षण संसथान हैं लेकिन सभी विद्यालयों की स्थिति एक सामान है। किसी भी स्कूल में सही तरह से मध्यान भोजन का क्रियान्वयन ठीक से नही हो रहा है। यहाँ पर बिजली ,पानी ,सड़क जैसे सुविधाओं का आभाव है। जिसके कारन से यहाँ से 2000 लोग पलायन कर चुके हैं। इतना ही नही तेनु घाट में 2 वर्षो से औद्दोगिक प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण हुआ है लेकिन आज तक चालू नही हुआ है।