धनबाद: तोपचांची, धनबाद से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तोपचांची प्रखंड में पिछले वर्ष नयोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन पत्र भरे गए थे जिसमे यहाँ के बच्चों का उसमे नामांकन नही हुआ। अत: वे जानना चाहते हैं कि नयोदय विद्यालय में कहा-कहा के बच्चो का नामांकन हुआ है और किस आधार पर लिया गया,क्या जिन बच्चो को भारती लिया गया वे बीपीएल परिवार से सम्बन्ध रखते है, इसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी चाहिए।
