धनबाद : रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलाये गए पलायन अभियान पर कहते हैं कि चैता पंचायत से जो लोग पलायन करते हैं उनसे इन्होने पूछा तो वे कहते है कि हमलोग मज़बूरी वश पलायन करते हैं। रूपक महतो का कहना हैं कि झारखण्ड मोबाइल वाणी यह पहल काफी सराहनिए है और झारखण्ड मोबाइल वाणी से अपील करते हैं की यहन के लोगों को आकर समझाए कि यहाँ वे पलायन ना और यहीं रहकर काम करें।
