बोकारो जिला से जे .एम .रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गोमिया - ललपनिया पथ तुलबुल में एक सड़क हादसे में तुलबुल निवासी 26 वर्षीय मंटु प्रजापति की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की जानकारी मिलने के गिरिडीह के सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय गोमिया के विधायक माधव लाल सिंह रत 10 बजे घटना स्थल पर पहुंचेऔर ग्रामीणों को गलबला कर शव को उठवाया दिया और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। सांसद और विधायक के रवैये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।