बोकारो: नवाडीह,बोकारो से महावीर प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर के सम्बंधित में एक पलायित मजदूर चेतलाल महतो जो मुंबई में रहकर गार्ड का काम करते थे उनसे बातचीत की है जिसमे उन्होंने बताया पलायन हमलोग यही सोचकर करते है कि अपने परिवारों का भरण पोषण सही तरीके से कर सके लेकिन ऐसा नही हो पता है इस दौरान हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वे कहते है कि अब दूसरे राज्यों में काम करने नही जायेंगे।