बोकारो: महावीर प्रसाद महतो ने नवाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कल दिनांक 31 जनवरी को चन्द्रपुरा में जननायक कशुरी ठाकुर जी की जयंती समारोह मनाई गई। इस समरोह की अध्यक्षता घट्यारी पंचायत के मुखिया गुलाम रशुल जे किया . इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल के लोग और समाज सेवी, बुधजिवी लोग उपस्थित थे और सभी लोगों ने उनके प्रतिमा पर मलायार्पण किया।