जिला हजारीबाग प्रखंड दारु से निरंजन गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड दारु के हर्ली ग्राम में करीबन एक माह से बिजली का ट्रांसफार्मर ख़राब पड़ा हुआ है जिससे एक माह से बिजली की समस्या लोग झेल रहे है बिजली विभाग द्वारा तय किया गया था की एक तारीख में ट्रांसफार्मर बना कर दे देंगे पर अब तक नहीं दिया गया है अत:प्रशासन से अनुरोध है की जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बनवा कर दिया जाए