पलामू: लेस्लीगंज ,पलामू से राजमणि यादव ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पलायन के बारे में अपने अनुभव बताते हुए कहतें हैं राज्य से आज बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं इसके पीछे कई कारण है जिसमे -1.कार्य का आभाव ,2.आर्थिक तंगी, 3. स्वरोजगार हेतू पूंजी का आभाव ,4.अधिक दैनिक मजदूरी का उद्देश्य, 5.हैण्ड टेकनिक का आभाव,6. मंरेगा का नियमों की जानकारी न होना, 7. सरकारी कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार,8. गाँवों में गुणवतापूर्ण शिक्षा का आभाव,9. ग्रामीण क्षेत्रों में कम करने में अरुचि और 10. पलायन करना लोगो का फैशन बन गया है। आगे वे बताते हैं कि पलायन करने वाले लोगो को तरह- तरह के शारीरिक और मानशिक प्रताड़ना सहना पड़ता है, इतना ही नही पलायित करने वालों की पीढ़ी दर पीढ़ी इसका शिकार होते हैं। और किसी भी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ नही उठा पते है, वे पलायन रोकने के लिए उपाए बताते हुए कहते है कि इस समय सरकार द्वारा चलाये जा रहे एक महत्त्वकांक्षी योजना है मनरेगा। वे कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर पलायन करने से पहले लोगो को जिला में श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराये। पलायन रोकने के लिए सभी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जाये।